Poonam Pandey रामलीला में बनेंगी मंदोदरी
दिल्ली में होने वाली रामलीला में हर साल कई बड़े सितारे और नेता- मंत्री भी निभाते हैं किरदार
दिल्ली के लाल किला मैदान पर होने वाली रामलीला हर साल कुछ अनूठा करती है और हर साल इसमें राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड के बड़े नाम तक परफॉर्म करते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी किया गया है और रामलीला के किरदारों में कई नाम जुड़े हैं जिनमें सांसद भी शामिल हैं. इस बार रामलीला मंडल ने मंदोदरी की भूमिका के लिए पूनम पांडे को चुना है. पूनम का कहना है कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि इतनी शानदार कास्ट के बीच मुझे इस रोल के लायक समझा गया.
पूनम पांडे ने कहा कि इस रामलीला को सिर्फ धार्मिक इवेंट नहीं माना जा सकता बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा का उत्सव है और इसमें शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है.