Paresh Rawal का इंटरव्यू और शिवांबू पर चर्चा का जोर
स्वमूत्र चिकित्सा के बारे में चर्चा करते हुए परेश ने एक घटना बताई थी
एक समय देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने बता दिया था कि वे स्वमूत्र चिकित्सा पर भरोसा करते हें और उस जमाने से लेकर आज तक वे इसी बात के लिए याद किए जाते हैं. अब भाजपा के सांसद रहे ख्यात अभिनेता परेश रावल ने इस बारे में मुंह खोला है और बातें वैसी ही बन रही हैं. दरअसल परेश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार शूटिंग में घायल होने के बाद शिवांबू यानी वही स्वमूत्र चिकित्सा वाला प्रयोग किया और ठीक भी हो गया. लंबे चौड़े इंटरव्यू में यह बात कई लोगों को काम की लगी कि जब खुद के पास ही ईलाज है, वह भी बेकार ही चला जाता है तो क्यों न इस पर काम किया जाए. एनसीबीआई वालों ने तुरंत परेश के दावे पर काम किया और कहा कि दावा गलत है क्योंकि स्वमूत्र पीने से भले थोड़ी मात्रा में हार्मोंस, विटामिन और एंटी बॉडीज भले मिल जाएं लेकिन हड्डियां जोड़ने जैसा कोई जादू इससे नहीं होने वाला.
एनसीबीआई वाले समझा रहे हैं कि शरीर का ज्यादा पानी और नमक बाहर निकालने की प्रक्रियाय है. यह शरीर से बाहर निकलने और बैक्टीरिया के संपर्क में आने का खतरा तो है ही स्वस्थ लोगोंके मूत्र में भी बैक्टीरिया संभावित होते हैं. यानी शिवांबू हो या किसी दूसरे का मूत्र पीने का मामला, बीमारियों का खतरा बढ़ता है. शिवांबू पीने से शरीर में सोडियम और इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा भी गड़बड़ाती है यानी परेश ने जो किया या जो वो करते हैं वह सही हो जरुरी नहीं.