May 22, 2025
Film

Operation Sindoor टाइटल के लिए बॉलीवुड में होड़

बताया जा रहा है कि महावीर जैन की कंपनी को मिल गया है टाइटल

भारत के पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन का नाम जैसे ही सिंदूर सामने आया वैसे ही बॉलीवुड वालों में यह नाम टाइटल बतौर लेने की होड़ लग गई. इस टाइटल पर फिल्म बनाने की बात तो बाद की है लेकिन अभी तो बॉलीवुड में इस टाइटल को अपने पास रखने की ही होड़ मच गई है. कई फिल्म बनाने वाली कंपनियां ही नहीं कई इंडिविजुअल भी ऑपरेशन, सिंदूर और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम वाले टाइटल पंजीकृत कराने के लिए दौड़ पड़े. बताया जा रहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम महावीर जैन की कंपनी को मिल गया है.

इसके अलावा अशोक पंडित और मधुर भंडारकर ने भी इससे मिलते जुलते नामों को रजिस्टर कराया है. जी स्टूडियो और टी-सीरीज ने भी इस टाइटल पर आवेदन किया है. दरअसल बॉलीवुड वालों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम में सिनेमेटिक अपील लग रही है. पहले भी सैन्य अभियानों पर फिल्में बनीं और ‘उरी’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. इनके अलावा ‘लक्ष्य’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘शेरशाह’ और ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल’ से पहले ‘बॉर्डर’, ‘राज्जी’ और ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी बॉलीवुड बना चुका है और कई फिल्में सफल रही हैं.