October 28, 2025
Film

Nadeem ही था गुलशन कुमार की हत्या का साजिशकर्ता- उज्जवल निकम

अनुराधा पौड़वाल को आगे बढ़ाने से नाराज था नदीम क्योंकि वह अलका से गाने गवाना चाहता था

सरकारी वकील उज्जवल निकम ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि गुलशन कुमार की हत्या के पीछे संगीतकार नदीम सैफी का ही हाथ था. उन्होंने नदीम को हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया है. 1997 में टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था और अंडरवर्ल्ड के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तारों पर गंभीर सवाल उठाए गए थे.
हाल ही में उज्जवल निकम ने एक बार फिर कहा कि नदीम सैफी, जो कि संगीतकार श्रवण के साथ मिलकर फिल्मों में संगीत देने का काम करतर था, इस हत्या के पीछे मुख्य साजिशकर्ता था. निकम का कहना है कि पुलिस जांच में यह आया था कि नदीम ने ही गुलशन कुमार की हत्या की योजना बनाकर अंडरवर्ल्ड से इसे अंजाम दिलवाया.
निकम का कहना है कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत और पेशेवर रंजिशें थीं. गुलशन कुमार गायिका अनुराधा पौडवाल को प्रमोट कर रहे थे, जबकि नदीम अलका याग्निक को आगे लाना चाहते थे. इसी बात पर नदीम और गुलशन कुमार के बीच तनाव बढ़ गया था. निकम के अनुसार, नदीम को यह लगने लगा था कि गुलशन कुमार उनके करियर के लिए बाधा बन रहे हैं.
हत्या के बाद नदीम भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए और वहां लंबे समय तक रहे. उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को हमेशा नकारा, लेकिन भारत में उनके खिलाफ मामला दर्ज रहा. हालांकि ब्रिटेन ने उन्हें भारत प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया था, जिससे कानूनी प्रक्रिया अधूरी रह गई.
इस हत्या में अबू सलेम गैंग का नाम भी आया था. लेकिन मास्टरमाइंड के तौर पर नदीम का नाम उज्जवल निकम ने पहली बार इतने स्पष्ट रूप से लिया है. उन्होंने कहा कि यदि नदीम भारत में होते, तो उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता था. यह खुलासा याद दिलाता है कि बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का कितना असर रहा है. गुलशन कुमार की हत्या आज भी मुख्य आरोपी के पकड़ से बाहर होने े चलते अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है.