Mohan Lal की फिल्म के लिए कॉलेज की छुट्टी
छात्रों को छुट्टी के साथ मुफ्त में टिकट भी उपलब्ध कराए गए
साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’की रिलीज इसी सप्ताह यानी 27 मार्च को है. चूंकि मोहन लाल की इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है इसलिए टिकट बुकिंग तो हो ही रही हैं लेकिन दीवानगी का आलम यह है कि बेंगलुरु के ‘द गुड शेफर्ड कॉलेज’ ने इस दिन छुट्टी ही रख दी है. जब प्रबंधन को लगा कि छुट्टी रखने के बाद यदि छात्रों को टिकट न मिल पाई तो छुट्टी का भी कोई मतलब नहीं निकलेगा तो कॉलेज ने स्टूडेंट्स को फिल्म के टिकट भी फ्री में उपलब्ध करा दिए.
कॉलेज ने इस बारे में बाकायदा स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि जुनून और फैनडम जुड़ते हैं, तो इतिहास होता है. हमारे प्रिय एमडी ने मोहनलाल के अभिनय और पृथ्वीराज सुकुमारन के बेहतरीन निर्देशन को सम्मान देने के लिए स्क्रीनिंग भी रखने का फैसला किया है. कॉलेज ने इस फिल्म की रिलीज को ऐतिहासिक क्षण भी बताया है. ‘एल2: एम्पुरान’ 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लुसिफर’ का ही दूसरा भाग है. फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर, तोविनो थॉमस और इंद्रजीत सुकुमारन भी हैं. जिस तरह से इसकी बुकिंग चल रही है उससे लगता है कि फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद इसके तीसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया जाएगा.