Mohan Lal का नया विज्ञापन हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
महिलाओं वाली ज्वेलरी पहनकर डांस करते हुए दिख रह हैं इस विज्ञापन में
मोहनलाल का एक नया ज्वेलरी कंपनी के लिए किया गया विज्ञापन सुर्खियों में है. दरअसल आमतौर पर ज्वेलरी के विज्ञापन में महिला मॉडल्स ही होती हैं और अमिताभ जैसे कुछ ही चेहरे इसके अपवाद हैं लेकिन मोहनलाल को विज्ञापन में कुछ इस तरह लिया गया है कि वो महिलाओं वाले आभूषण पहनते भी नजर आते हैं.
विंसमेरा ज्वेल्स ने यूट्यूब चैनल पर इस विज्ञापन को पहले शेयर किया है. इसमें मोहनलाल शूटिंग के लिए सेट पर अपना इंट्रोडक्शन टीम को देने के बाद आगे बढ़ते ही हैं कि उनकी नजर ऐसे सुंदर ज्वेलरी सेट पर पड़ती है जिसे पहनने का लोभ वो रोक नहीं पाते हैं और उस सेट को वो चुपके से अपने वैनिटी वैन में ले जाते हैं. सेट गायब होने पर मौजूद स्टाफ परेशान हो रहा होता है जबकि मोहनलाल उसी हार, कंगन और रिंग पहनकर वैनिटी में ट्रेडिशनल म्यूजिक पर डांस कर रहे होते हैं. अब मोहनलाल की ताारीफ इसलिए हो रही है कि एक अजीब से कॉन्सेप्ट को भी उन्होंने कितने बेहतर तरीके से निभा दिया और शानदार विज्ञापन बना डाला.