April 19, 2025
Film

Mohan Lal के बेटे चराते हैं भेड़

स्पेन में खेती करने से लेकर घोड़े संभालने का काम भी कर रहे प्रणव

आपसे दक्षिण के किसी सुपर स्टार का नाम लेने को कहा जाए तो शायद मोहनलाल का नाम आपके जेहन में सबसे पहले आए. एक एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेने वाले और सुपर डुपर स्टार की हैसियत रखने वाले मोहनलाल ने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए स्पेन भेजा है लेकिन इस बात का ध्यान रखा है कि कहीं बेटा कवच प्रणव जिंदगी की हकीकतों से दूर न हो जाए इसलिए उन्होंने उसे ऐसी जगह रखा है जहां उसे रहने और खाने के बदले में खेत पर काम करना होता है.

मलयालम स्टार मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा ने खुद यह बात बताते हुए यह भी जोड़ा कि वह यह सब कुछ पैसों के लिए नहीं कर रहा और इसमें पैसे का लेनदेन शामिल नहीं है लेकिन मोहनलाल का मानना है कि जिंदगी को करीब से समझना हो तो इस तरह का ज्ञान जरुरी है. सुचित्रा का कहना है कि खेत में काम के अलावा बेटे को घोड़ों की देखभाल भी करनी होती है और यदि जरुरत पड़े तो भेउ़ चराने भी जाना होता है. सुचित्रा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अभिनय के अलावा भी जीवन के लिए जो चीजें जरुरी हैं मेरा बेटा उन पर काम कर रहा है.