Modi को लेकर साउथ से आएगी बॉयोपिक मां वंदे
मां वंदे बनेगी नरेंद्र मोदी के राजनीतिक और जीवन के उतार चढ़ावों को दिखाने वाली फिल्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर उनकी जीवन यात्रा को बॉयोपिक बतौर उतारने की जिम्मेदारी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने ली है. मोदी की जीवनी पर ‘मां वंदे’ की घोषणा में बताया गया है कि राजनीतिक सफर के साथ निजी जीवन के विभिन्न पहलुओं को भी शामिल किए जाएंगे. मोदी की भूमिका निभाने के लिए मलयालम के अभिनेता उन्नी मुकुंदन को चुना गया है जिनके दमदार अभिनयम वाली ‘मार्को’ काफी सफल रही.
मोदी के 75वें जन्मदिन पर फिल्म की औपचारिक घोषणा की गई. प्रोडक्शन हाउस सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया है. ‘मां वंदे’ पॉलिटिकल बॉयोपिक के साथ भावनात्मक रिश्ते और उनकी यायावर यात्रा को भी दिखाया जाएगा. फिल्म में उनके बचपन, युवावस्था के संघर्षों और प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाई जाएगी. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में भी रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक क्रांति कुमार सीएच हैंऔर इसकी सिनेमैटोग्राफी के लिए सेंथिल कुमार चुने गए है. मोदी की भूमिक निभाने जा रहे उन्नी मुकुंदन का कहना है कि यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है. हालांकि इससे पहले भी ऐसी कोशिश हुई है जिसमें मोदी के व्यक्तित्व को फिल्म की थीम बनाया गया है लेकिन साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गजों के साथ बनने वाली मां वंदे पहली फिल्म होगी.