‘Mirai’ ने की बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत
चार दिन में कमाई का आंकड़ा 50 करोड़ का आंकड़ा पार
तेजा सज्जा की फिल्म मिराई ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दस्तक दी है. एक्शन, फैंटेसी और पौराणिकता को मिलाकर बनाई गई यह फिल्म एक योद्धा की कहानी है जिसे नौ ऐसे रहस्यमयी ग्रंथों की रक्षा करनी है जिनमें अमर होने के फॉर्मूले हैं. ये ग्रंथ खलनायकों के हाथ न पड़ें यह फिल्म का कथानक है. फिल्म को रिलीज पर पहले दिन से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
खासकर साउथ में तो इसने काफी अच्छा किया. नॉन-फ्रेंचाइज़ी तेलुगु फिल्म बतौर थिएटर में उतारी गई मिराई ने शनिवार और रविवार को मिलाकर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. मिराई के विजुअल इफेक्ट्स, तेजा सज्जा का अभिनय और निर्देशक के वीरा शंकर की फिल्म पर पकड़ इसे लोगों की पसंदीदा बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फिल्म का हैशटैग काफी ट्रेंडिंग रहा. कल्पनाशील और साहसिक विषयों पर बन रही फिल्में अच्छा कर रही हैं और इसे भी एक ना ट्रेंड माना जा रहा है.