July 22, 2025
Film

Mannat की NGT में शिकायत, निगम की कार्रवाई

दो ऐतिहासिक महत्व की चीजों को तोड़कर बनाने के आरोप सहित कई उल्लंघन

बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ को रिनोवेशन प्लानिंग उन्हें भारी पड़ रही है, इसी बीच अब मन्नत पर कानूनी विवाद खड़ा हो गया है. शाहरुख बड़े स्तर पर पुनर्निर्माण और विस्तार करना चाह रहे थे इसमें 616.02 वर्ग मोटर का अतिरिक्त निर्माण भी जोड़ा जाना तय हुआ था लेकिन अब बात नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल तक पहुंच गई है कि शाहरुख लगातार नियमों की अवहेलना करते आ रहे हैं जिसमें पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन सबसे ज्यादा किया गया है. एक सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने शाहरुख के इस बंगले को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे जिन पर अब एनजीटी ने संज्ञान लिया है. शाहरुख ने साल 2001 में यह बंगला 13.01 करोड़ में खरीदा था और आज इसकी कीमत 200 करोड़ से ज्यादा की मानी जाती है.

दौंडकर ने जो आरोप लगाए हैं उनमें कहा गया है कि ‘मन्नत’ के रिनोवेशन कार्यों को अभी महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी नहीं मिली है लेकिन प्रोजेक्ट पर काम शुरु कर दिया गया है. जो आरोप लगाए गए हैं उसमें यह बात भी शामिल है कि दो हेरिटेज संरचनाओं को बिना अनुमति गिराकर यह बंगला पूरा किया गया है. बेसमेंट बनाकर अवैध रुप से भूजल निकाले जाने, बिना सरकारी अनुमति के जी प्लस सिक्स यानी ग्राउंड के ऊपर छह मंजिला तान दिए जाने और एक दर्जन वन-बीएचके फ्लैट्स को एक लग्जरी विला में तब्दील कर दिए जाने का भी जिक्र है और इन्हें अर्थन लैंड सीलिंग एंड रेगुलेशन एक्ट, 1976 का उल्लंघन बताते हुए प्रोजेक्ट रोकने की मांग की गई है. एनजीटी ने शिकायत करने वाले दौंडकर काो 23 अप्रैल तक पूरे सबूत सामने रखने को कहा था और जब आरोप सच पाए गए तो अब कार्रवाई की तैयारी है.