July 17, 2025
Film

Mahesh Bhatt बोले मैंने नहीं चुराया था सिलसिला का प्लॉट

यूं भी सिलसिला कोई महान फिल्म नहीं थी

महेश भट्ट ने कहा मेरी ‘अर्थ’ का यश चोपड़ा की सिलसिला से कोई लेनादेना नहीं. महेश भट्‌ट ने जब 1982 में फिल्म अर्थ बनाई थी तो कहा गया था कि यह फिल्म यश चोपड़ा की सिसिला में बदलाव करते हुए महेश भट्‌ट ने यह फिल्म बनाई है और यह कि यश चोपड़ा की सोच के चलते महेश भट्ट के करियर की दिशा बदल गई.

हाल ही में एक इंअश्रव्यू में महेश भट्ट ने कहा कि अर्थ मेरे अनुभवों के आधार पर बनी फिल्म थी और इसका रत्ती भर भी सिलसिला से कोई लेनादेना नहीं था. भट्‌ट का कहना है कि बार बार यह सुनकर मैं तंग आ गया हूं कि यश चोपड़ा की नकल कर मेरी शुरुआत बॉलीवुड में हुई लेकिन मैं दावे से कह सकता हूं कि यह पूरी तरह मेरी फिल्म थी, इसमें मेरे देखे, महसूस किए और जिए पात्र शामिल थे और यह कि मैंने सिलसिला से जरा भी कुछ इस फिल्म में नहीं लिया था.