August 10, 2025
Film

Mahesh Babu के मंदिर में फैंस ने की बर्थडे स्पेशल पूजा

सामाजिक कामों और फिल्मी परदे पर उनकी हीरो वाली छवि के चलते फैंस ने बना डाला है उनका मंदिर
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू को अपने 50वें जन्मदिन पर उनके फैंस ने अनूठा तोहफा देते हुए उनके मंदिर में विशेष आयोजन रखा. महेश बाबू इतने सफल अभिनेता और निर्माता हैं कि उनके फैंस उन्हें बेइंतेहा चाहते हैं. आंध्र प्रदेश के कोंडापुरम में उनके फैंस ने बाकायदा एक मंदिर बनवाया है जिसमें महेश बाबू की एक बड़ी मूर्ति है और यहां महेश बाबू के जन्मदिन पर विशेष आयोजन किए जाते हैं जो इस बार भी यानी 9 अगस्त को भी किए गए. यह मंदिर उनके प्रति लोगों की श्रद्धा और दीवानगी का प्रतीक बन चुका है. महेश बाबू के फैंस उनके पोस्टर को दूध से नहलाते हैं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनकी हर नई रिलीज देखने पहुंचते हैं.
चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने करियर शुरु किया था और 1999 से वे लीड रोल में काम करने लगे. उन्हें ‘द वन’, ‘चीता द पॉवर ऑफ वन’, ‘टपोरी वॉन्टेड’, ‘द रियल टाइगर’, ‘नंबर वन बिजनेसमैन’, ‘सबसे बढ़कर हम दो’, ‘डैशिंग सीएम भरत’, ‘महर्षि’, ‘सरिलेरु नीकेवरु’, ‘सरकारु वारी पाता’ और ‘गुंटूर करम’ जैसी फिल्मों ने सुपर स्टार बनने में मदद की.
उनकी फिल्म ‘स्पाइडर’ के रिलीज पर फैंस ने थिएटर पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए थे. महेश बाबू का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट की हैं. हजारों बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुके हैं. उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर भी सामाजिक कामों में उनका पूरा साथ देती हैं.