August 13, 2025
Film

Mahavtar Narsimha चार करोड़ से कमाई 200 करोड़ पार

कम बजट में बना 2025 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस चमत्कार
एनिमेटेड पौराणिक फिल्म महावतार नरसिंह ने भारतीय सिनेमा में ऐसा धमाका किया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म ने 17 दिनों में भारत में 168.65 करोड़ की नेट कमाई की जबकि इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 211.40 करोड़ तक पहुंच चुका है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने ले 126.15 करोड़ की कमाई की है
इसे जिस दिन रिलीज किया गया उस दिन इसका कलेक्शन दो करोड़ भी नहीं पहुंचा था लेकिन देखने वालों ने तारीफ की और वर्ड ऑफ माउथ ने इसे सुपरहिट बना दिया. यह फिल्म अपने बजट का पचास गुना से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन तो दे ही चुकी है और जल्द ही इसकी शुद्ध कमाई भी बजट के पचास गुना तक पहुंच जाने की उम्मीद है.
फिल्म महावतार सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी है, जिसमें भगवान विष्णु के दसों अवतारों पर सात फिल्में बनाई जानी हैं.