July 24, 2025
Film

Lt. Colonel मोहन लाल जुटे राहत और बचाव कामों में

अपने सारी शूटिंग शेड्यूल अगले कुछ समय के लिए किए स्थगित
साउथ के सुपर स्टार माने जाने वाले मोहन लाल टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और जैसे ही उन्हें केरल की भयावह स्थिति को लेकर जानकारी मिली और यह तय हुआ कि राहत और बचाव कार्यों में उनकी मदद की जरुरत हो सकती है तो उन्होंने तुरंत अपनी ओर से पेशकश की कि वे राहत बचाव में जुटना चाहते हैं.

आर्मी ने उनका निवेदन स्वीकार कर लिया और उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव के लिए जाने की अनुमति दे दी. अब मोहनलाल अपनी सारी शूटिंग वगैरह के शेड्यूल छोड़कर आर्मी के साथ पूरे जोश के साथ लगे हुए हैं. साउथ के एक्टर्स की यही बात उन्हें खास बनाती है कि वे बॉलीवुड वालों से कहीं ज्यादा कमाते हैं, उनकी फैन फॉलोइंग कहीं ज्यादा जबरदस्त है लेकिन वे अपने सामाजिक दायित्वों से भी कभी पीछे नहीं हटते और जमीन से जुड़े रहते हैं. मोहनलाल को इस बात के लिए काफी प्रशंसा भी मिल रही है कि उन्होंने खुद होकर यह प्रस्ताव रखा और टेरिटोरियल आर्मी के नियमों का पालन करते हुए पूरी शिद्दत से सेवा में जुटे हुए भी हैं.