July 18, 2025
Film

Kushal Tandon बोले, गौहर की धर्म बदलने की जिद पर टूटी शादी

कुशल टंडन बोले अब शिवांगी जोशी के साथ हूं
पिछले साल जब कुशल टंडन और गौहर खान के बीच तलाक हुआ तो कई कयास लगाए जा रहे थे और बताया जा रहा था कि कुशल की आदतों के चलते यह हालात बने. गौहर की तरफ से यह संकेत भी मिले थे कि कुशल खूब शराब पीने लगे थे और सिगरेट की तो उनकी आदत पुरानी है ही जबकि गौहर शराब से दूर रहती हैं. एक बात यह भी बताई गई थी कि चूंकि कुशल के दादा लालजी टंडन बड़े भाजपा नेता रहे हैं इसलिए वो कभी भी गौहर को अपने परिवार का हिस्सा मानने को राजी नहीं हुए लेकिन अब बातें साफ हो रही हें और कुशल का कहना है कि गौहर बार बार उनसे धर्म बदलने को कहती थीं जिसकी वजह से बात इतनी बिगड़ गई थी. कुशल ने पिछले दिनां अपनी नई साथी शिवांगी जोशी के साथ खुलकर अपने रिश्ते का इजहार किया लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि वो अभी शादी करने नहीं जा रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने अपनी पहली शादी के बारे में यह खुलासा किया कि गौहर का लगातार इस बात के लिए दबाव था कि मुझे इस्लाम अपना लेना चाहिए. यही दबाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि हमें अलग होने का फैसला लेना पड़ा. कुशल का कहना है कि अब वे शिवांगी के साथ खुश हैं और शादी के बारे में हम कोई जल्दी नहीं कर रहे हैं.