Kunika बोलीं मैं और कुमार सानू पति पत्नी की तरह पांच साल रहे
कुमार की पत्नी ने गुस्से में मेरी गाड़ी भी तोड़ दी थी
एक्ट्रेस कुनिका लाल ने गायक कुमार सानू के साथ अपने संबंधों पर बोलते हुए कहा है कि हम दोनों पांच साल से ज्यादा तक पति-पत्नी की तरह रहे हैं. शादी न होने के चलते हमने अपना रिश्ता दुनिया से छिपाया. कुनिका का कहना है कि उन्हें पता था कि कुमार शादीशुदा हैं लेकिन हालात कुछ ऐसे हुए कि कुमार सानू सुसाइड करना चाहते थे तब मैंने और उनकी बहन ने उन्हें बचाया इसी दौरान हम दोनों प्यार में आ गए. कुनिका का कहना है कि जब यह सब कुमार सानू की पत्नी को पता चला तो उन्होंने हॉकी लेकर मेरी गाड़ी तोड़ दी थी. कुनिका का कहना है कि जब वो कुमार के साथ रिलेशनशिप में थीं तब भी हमने अपना रिश्ता छिपाकर रखा कि हम पति-पत्नी की तरह रह रहे थे.
कुनिका के अनुसार एक बार उन्होंने कुमार को छोउ़ दिया और दूसरी जगह शादी कर ली लेकिन बाद में कुमार सानू उन्हें वापस बुलाने लगे और तब वो अपने पति की अनुमति लेकर कुमार से मिलने जाती थीं. कुमार सानू ने कुनिका से फिर कहा कि वो उनकी जिंदगी में लौट आएं लेकिन मैंने अपना सिंदूर दिखाकर कहा कि मैं काफी आगे बढ़ चुकी हैं. बाद में कुमार सानू ने सलोनी से शादी कर ली.