July 31, 2025
Film

Kingdom ने रिलीज से पहले ही कर दिया कलेक्शन का धमाल

प्रि बुकिंग और पेड प्रीमियर में दिखा गजब का उत्साह

विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ पर अब निगाहें टिकी हैं कि क्या यह सैयारा ही नहीं साउथ की कई बड़ी फिल्मों के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ देगी, ऐसी उम्मीद बेमानी भी नहीं है क्योंकि जिस तरह से इस फिल्म के प्रि रिलीज और पेड प्रीमियर पर बुकिंग्स देखी गई हैं उससे तो लगता है कि फिल्म 31 जुलाई को रिलीज के साथ ही नए रिकॉर्ड्स कायम करते हुए आगे बढ़ेगी. इस फिल्म को हिंदी में ‘साम्राज्य’ नाम दिया गया है जबकि बाकी सभी भाषाओं में इसे किंगडम नाम से ही लाया जा रहा है.

प्री-सेल (पेड प्रीमियर सहित) दुनिया भर में इसने 13 करोड़ रुपये की कमाई शो की है, इसमें ओवरसीज की पांच करोड़ की कमाई शामिल है जबकि यह अधूरा आंकड़ा है यानी फिल्म रिलीज से पहले ही इतना क्रेज क्रिएट कर चुकी है कि लोग इसे देखने के लिए पेड प्रीमियर पर भी जमकर खर्च कर रहे हैं. ऐसे में किंगडम यदि बॉक्सऑफिस को समझने वालों की उम्मीद के मुताबिक 30 करोड़ रुपये या ज्यादा कलेक्शन के साथ शुरुआत कर लेती है तो यह इस साल की टॉप थ्री में तो शामिल हो ही सकती है. किंगडम के निर्देशक गौतम तिन्ननुरी हैं.