October 26, 2025
Film

King की शूटिंग में शाहरुख को चोट लगी, यूएस में सर्जरी

एक महीने के लिए आराम करने की सलाह दी है डॉक्टरों ने

शाहरुख खान को फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान ऐसी चोट लग गई है कि उन्हें ऑपरेशन के लिए अमेरिका ले जाया गया है और अब सर्जरी के बाद भी वो अगले एक महीने तक काम नहीं कर सकेंगे. मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक्शन सीन की शूटिंग करते हुए शाहरुख को चोट लगी और उन्हें इसके बाद अमेरिका सर्जरी के लिए भेजने का फैसला उनकी पत्नी गौरी और उनकी बेटी सुहाना ने तुरंत लिया. अब शाहरुख् की सर्जरी हो चुकी है लेकिन अगले एक हीने तक उन्हें आराम ही करना होगा याी तब तक किंग की शूटिंग पर वे नहीं उपलब्ध हो सकेंगे.

फिल्म किंग की रिलीज 2026 में तय है लेकिन पिछले दिनों दो तीन बार अलग अलग वजहों से इसकी शूटिंग प्रभावित हुई है और से में माना जा रहा है कि एक महीना और देर हो जाने के चलते इसके शेड्यूल को बदला भी जा सकता है. फिल्म किंग के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं और इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना भी डेब्यू कर रही हैं. शाहरुख के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ली गई हैं.