October 4, 2025
Film

Katrina-Vicky का परिवार जल्द ही बढ़ने वाला है

कैटरीना ने फोटो के साथ यह सूचना अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने घर नए मेहमान के आने की खबर खुद ही सोशल मीडिया पर दी है. कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे जीवन का सबसे बेहतर हिस्सा ने वाला है और हम इसके लिए खुशी और शुभकामनाओं से लबरेज हैं. कैटऔर विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर(राजस्थान) में शादी की थी.

वैसे बॉलीवुड के कुछ इसाइडर तो यह खबर पहले भी चला चुके थे कि कैटरीना और विक्की मां पिता बनने वाले हैं लेकिन कपल ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की थी. अब जैसे ही उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया पर ब्रेक की वैसे ही इसका हैशटैग वायरल हो गया और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस की भी बधाइयां आने लगीं.