Karan Johar ला रहे हैं चांद मेरा दिल
अनन्या और लक्ष्य के साथ करण की अगली फिल्म
करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म में एक बार फिर अनन्या पांडे को लिया है. करण जौहर की अगली फिल्म का नाम चांद मेरा दिल है और उसमें अनन्या के साथ लक्ष्य नजर आएंगे. करण जौहर की इस फिल्म को विवेक सोनी निर्देशित करेंगे.
फिल्म की पहली झलक साझा करते हुए करण ने बताया हैँ कि हम इसके जरिए एक अनूठी प्रेमकथा ही सामने लाने वाले हैं और इसकी पंच लाइन होगी ‘ प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है ना’. चांद मेरा दिल अगले साल यानी 2025 में सिनेमाघरों तक पहुंचेगी. इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर करण ने चा पोस्टर के जरिए फिल्म की पहली झलक पेश की है. अनन्या पांडे इससे पहले ‘कंट्रोल’ में काम कर चुकी हैं जो ओटीटी के लिए बनी थी वहीं लक्ष्य ‘किल’ फिल्म को लेकर पसंद किए गए थे.