Kaps Cafe पर फिर गोलीबारी, बंद होगा कपिल का कैफे?
कनाडा में कुछ ही समय पहले खोले कपिल के कैफे पर एक महीने के अंतराल में दूसरा हमला
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘Kaps Cafe’ पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग की घटना सामने आई है. हालांकि गोलीबारी में कोई मारा नहीं गया है लेकिन लगातार हो रहे हमलों ने कपिल शर्मा को भी अपने इस नए बिजनेस वेंचर पर पुनर्विचार करने को मजबूर कर दिया है.
इस बार कपिल के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का माना जाता है. इस हमले के बाद धमकी दी गई है कि अगर अब भी जवाब नहीं आया तो अगला एक्शन मुंबई में होगा. गोल्डी का दावा है कि कैफे प्रबंधन ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया इसलिए यह हमला किया गया है.
इस घटना का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक चलती गाड़ी से कैफे पर कई राउंड फायरिंग होती दिख रही है. इससे पहले 9 जुलाई को ‘Kaps Cafe’ पर हमला किया गया था और तब खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल का गुर्गा है. कुछ ही समय पहले खुले रेस्टोरेंट पर दो अलग-अलग संगठनों द्वारा दो हमलों के बाद माना जा रहा है कि कपिल शर्मा अब इसे बंद करने के बारे में भी सोच सकते हैं. कपिल शर्मा ने इस कैफे को शुरू करते हुए सोशल मीडिया पर काफी उत्साह भी जताया था लेकिन लगभग एक महीने के अंतराल में दो हमलों और धमकियों के बीच कपिल इसे बंद करने का भी फैसला ले सकते हैं.