October 19, 2025
Film

Kaps Cafe पर एक बार फिर फायरिंग, चार महीने में तीसरा हमला

चार महीने ही पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा का कैफे कनाडा के सर्रे क्षेत्र में खोला गया है

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना कैफे “कैप्स कैफे” के नाम से खोला है तभी से उनका कैफे लगातार निशाने पर बना हुआ है और चार महीनों में तीसरी बार उनके कैफे पर गोलीबारी हुई है. गुरुवार को एक बार फिर उनके कैफे पर खुलेआम फायरिंग हुई और यह घटना कैमेरे में कैद भी हो गईख् जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कैफे को निशाना बनाए जाने की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुट ने ली है. वीडियो में दिख रहा है कि हमलावरों ने खुलेआम कैफे पर गोलियां चलाईं और इसमें उन्होंने चेहरे को छुपाने की कोशिश तक नहीं की. पिछले हमले के बाद ही फिर से कैफे को पिछले पखवाड़े में ही खोला गया था.

फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन ऐसे हमलों से लोगों में पैनिक तो हो ही जाता है. लॉरेंस गैंग के बताए ज रहे कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर इस गोलीबारी की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि आज कैप्स कैफे पर फायरिंग हमने की है. आम जनता से हमें कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन धोखा करने वालों और हमारे धर्म के खिलाफ बोलने वालों के लिए यह चेतावनी जरुर है. कपिल के कैफे पर 10 जुलाई 2025 और 7 अगस्त 2025 को भी गोलीबारी की गई थी और उसमें भी चेतावनी ही दी गई थी. सर्रे क्षेत्र की कनाडाई पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है.