Kapil Sharma को फिरोज नाडियाडवाला ने थमाया नोटिस
25 करोड़ का पड़ सकता है नकली बाबूराव बनाना
कपिल शर्मा को अपने साथी कीकू शारदा से बाबूराव गणपत राव आपटे का किरदार करवाना 25 करोड़ का पड़ सकता है. दरअसल 20 सितंबर को एयर हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो ए को लेकर ‘हेराफेरी’ फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने कपिल शर्मा, नेटफ्लिक्स और शो की प्रोडक्शन टीम को 25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजते हुए तुरंत माफी मांगने को कहा है क्योंकि बाबूराव नाम और किरदार पर नाडियाडवाला परिवार ने रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क ले रखा है, नाडियाडवाला ने कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 14 और 51 और ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 29 के आरोप के साथ नोटिस भेजते हुए कपिल से मुआवजे के साथ सभी जगहों से उक्त कंटेंट हटाने और सार्वजनिक माफी मांगने की भी मांग की है.
दरअसल इस एपिसाड में अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. कॉमेडियन कीकू शारदा इस एपिसोड में ‘हेराफेरी’ के आइकॉनिक किरदार ‘बाबूराव गणपत राव आप्टे’ के गेटअप में सामने आए और उसी अंदाज में अभिनय किया. नाडियाडवाला का कहना है कि बिना अनुमति इस किरदार का इस्तेमाल कॉपीराइट और ट्रेडमार्क कानूनों का उल्लंघन है क्योंकि ‘बाबूराव’ उनकी हेराफेरी सीरिज की आत्मा है. नाडियाडवाला ने कपिल से यह भी लिखित आश्वासन मांगा है कि वे भविष्य में बिना अनुमति उनकी फिल्म के किसी किरदार का दोबारा इस्तेमाल नहीं करेंगे.