August 10, 2025
Film

Kapil Sharma के कैफे पर गोलीबारी का सलमान एंगल

पहले हुई गोलीबारी में खालिसतनी हाथ था इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

कपिल शर्मा के कनाडा वाले रेस्टोरेंट पर एक महीने के अंतराल में दूसरी बार हुए हमले में दोनों बार अलग अलग गुटों ने जिम्मेदारी ली है और इस बार बात लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आ कर टिकी है जिसका कहना है कि हां हमने गोलीबारी की क्योंकि कपिल की तरफ से हमें जवाब नहीं मिल रहा था लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हो जाती है क्योंकि लॉरेंस के गुर्गों का कहना है कि कपिल शर्मा चूंकि सलमान के पैसे से चल रहे शो के होस्ट हैं इसलिए उनको चेतावनी देते हुए यह गोलीबारी हुई है.

लॉरेंस के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर की तरफ से जारी एक ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि जो भी सलमान के साथ काम करेगा हम उसे मार देंगे चाहे वह छोटा मोटा कलाकार हो या बड़ा डायरेक्टर. इस संदेश में हैरी कह रहा है कि जो भी सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा. कपिल शर्मा शो में पैसा सलमान का ही लगा होता है इसलिए उसे चेतावनी दी गई है. लॉरेंस गैंग का दावा है कि उन्होंने कैफे मैनेजमेंट से बात करने की कोशिश की थी जिसे नहीं सुना गया इसलिए गोलीबारी की घटना की गई.