July 7, 2025
Film

Kangana से बोले नड्‌डा, ट्रंप वाला ट्वीट हटाओ

ट्रंप की तुलना करते हुए बताया था मोदी को कहीं ज्यादा लोकप्रिय नेता

कंगना रनौत कभी कभी भूल जाती हैं कि बतौर एक सांसद और एक पार्टी कार्यकर्ता उन्हें कुछ ऐसा कहना, सुनना या सोशल मीडिया पर डालना नहीं है जो पार्टी की राय से अलग हो. उन्हें कोई बात पता चलती है और उस पर जो उनकी पहली प्रतिक्रिया होती है उसे सोशल मीडिया पर डालने में उन्हें देर नहीं लगती. जैसे ही ट्रंप ने टिमोथाी कुक यानी एप्पल के सीईओ से कहा कि भारत में उन्हें आईफेान नहीं बनवाने चाहिए तो कंगना को गुस्सा आ गया उन्होंने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया लिखते हुए ट्रंप को बता डालाा कि मोदी का यह तीसरा कार्यकाल है और वो ट्रंप से भी ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं.

कंगना बोलने या लिखने पर आएं तो उन्हें रोकना मुश्किल इसलिए उन्होंने अपने अंदाज में ट्रंप की सोशल मीडिया पर फजीहत करवा दी लेकिन जैसे ही बात पार्टी तक पहुंची तो नड्‌डा जी तक पहुंच गई और फिर कंगना ने खुद ही अगले ट्वीट में बताया कि ट्रंप संबंधी ट्वीट हटाने के लिए उन्हें नड्‌डा जी यानी पार्टी के मुखिया ने सीधा निर्देश दिया है इसलिए वो ट्वीट हटा रही हैं. चूंकि कंगना के बेबका ट्वीट्स को लेकर हमेशा यह शंका रहती है कि उन्हें बाद में हटाना पड़ेगा इसलिए लोग ऐसे हैं कि उसका स्क्रीनशॉट लेकर रख लेते हैं और ट्वीट हटाए जाने के बाद उसे ये लोग जारी कर देते हैं. ऐसा ही कुछ इस ट्वीट के साथ भी हो रहा है.