July 7, 2025
Film

Kangana का मोर के साथ नाच और पाकिसतानी गाना

ट्रोलर्स ने बताया कि बैकग्राउंड में जो गाना डाला है वह तो पाकी सिंगर ने गाया है

कंगना राणावत सांसद भी हैं और कलाकार तो हैं ही, ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही उन्होंने भारत की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट डाली और इसमें उन्होंने वीएम को उनके नेतृत्व के लिए बधाई दी. इसके बाद कंगना ने एक और पोस्ट डाल दी जिसमें वो किसी महलनुमा जगह पर हैं और बाहर के लॉन में मोर को नाचते हुए देखकर वो भी नाचने लगती हैं. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन इसके बैकग्राउंड में जो गाना डाला गया उसे लेकर ट्रोलर्स सक्रिय हो गए और उन्हें बताने लगे कि जो गाना आपने डाला है वह तो पाकिस्तानी है.

नीचे लोगों ने पूछना शुरु कर दिया कि यह अनजाने में डाला गया गाना है या जानबूझकर पाकिस्तानी सिंगर का गाना डाला है. विवादों से पूराने नाते वाली कंगना ने अब तक तो कोई लजवाब नहीं दिया है लेकिन यह तय है कि उनका जवाब आया तो तीखा ही होगा.