Kanagna की जीत बॉलीवुड को पसंद नहीं, ‘थप्पड़’ पर खुश हुए कुछ साथी
कंगना रनौत को लेकर बॉलीवुड दो खेमों में बंटा नजर आ रहा है. कंगना को मंडी से जीतने और सांसद बनने पर बधाई देने वाले बमुश्किल कुछ बॉलीवुड वाले थे वहीं उन्हें चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर को सपोर्ट करने वाले उससे ज्यादा हैं. बॉलीवुड के ज्यादातर सेलिब्रिटी ने पिछले दिनों कंगना को लेकर चुप्पी ही साध ली. आमतौर पर होता यह रहा है कि जब कोई फिल्मी सितारा चुनाव लड़ने उतरता है तो उसके साथी विचारधारा को परे रखकर बॉलीवुड के नाते उसका प्रचार करने उतर आते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. यहां तक कि जीत के बाद भी उन्हें किसी बड़े सितारे ने बधाई देना उचित नहीं समझा, इस बात पर कंगना को गुस्सा आया और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी देख कंगना का पारा चढ़ा और जब उन्हें एक सुरक्षाकर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आई तो कुछ लोगों ने उस महिला के समर्थन में पोस्ट लिखीं जिसने कंगना पर हमला किया था, इनमें विशाल ददलानी शामिल थे. यह सब देखकर कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिख दिया कि ‘डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी या तो अभी जश्न मना रहे हो या फिर मुझ पर अटैक के बाद चुप हो लेकिन याद रखना, कल आप या आपके बच्चों पर हमला करने की कोशिश करे क्योंकि आप इजरायल के बंधक बनाए गए लोगों के सपोर्ट में थे, तो मैं ही आपके हक के लिए लड़ती नजर आऊंगी. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपनी पोस्ट हटा भी दी लेकिन तब तक यह वायरल हो चुकी थी. ददलानी ने थप्पड़ मारने वाली महिला जवान को सपोर्ट किया है लेकिन मीका सिंह ने कंगना का पक्ष लिया है. कंगना के जीतने के बाद सिर्फ दो तीन बड़ी सेलिब्रिटी उन्हें बधाई देतीर नजर आई थीं जिनमें अनुपम खेर, परेश रावल और महिमा चौधरी जैसे नाम ही थे.