July 7, 2025
Film

500 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘Kalki’, चार दिन में ही निकाली लागत

‘कल्कि’ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार दिन बाद ही 500 करोड़ क्लब में इंट्री कर ली है. लगभग इसी लागत से बनी फिल्म का चार दिन में ही पैसा निकाल लेना बड़ी बात मानी जाती है. फिक्शन मूवी बनाना भारत में तो अब तक बड़ी रिस्क ही माना जाता रहा है. प्रभास के साथ अब आई अमिताभ बच्चन, कमल हासन की सह अभिनीत फिल्म कल्कि 2898 AD इस मिथ को तोड़ने की कोशिश में है और इसने शुरुआती तीन दिनों में तो बेहतरीन बुकिंग्स दी हैं. ‘बाहुबली’ जैसा कमाल कर जाने या हॉलीवुड मूवीज को स्पेशल इफेक्ट्स में टक्कर देने यह कितनी कामयाब होती है यह तो आने वाले सप्ताह में तय होगा लेकिन यह तय है कि इसने साइंस फिक्शन जोनर में एक नया कमाल तो रच ही दिया है. भगवान कल्कि के जन्म को लेकर है. जो महाभारत में अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) और श्रीकृष्ण के युद्ध संवाद और श्राप से शुरू होती है. 2898 की काशी पर एक शैतान अपना कब्जा जमा चुका है. आम लोगों और इस शैतान के अंत को जिस खूबसूरत अंदाज में पर्दे पर उतारा गया है वह अभी तक तो लोगों को पसंद आता दिख रहा है. प्रभास की अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्होंने अपने रोल से कोई समझौता नहीं किया है जबकि अमिताभ और कमल हासन भी इसमें अपने किरदार में जान फूंकने में कोई कसर नहीं रहने देना चाहते थे, दीपिका पादुकोण भी अपने रोल से न्याय करती लग रही हैं. एडवांस बुकिंग और अब तक के रिएक्शन कह रहे हैं कि फिल्म कुछ तो खास करने वाली है, यूं भी पिछले तीन महीने में बॉलीवुड को एक अदद मेगा हिट का इंतजार रहा है और शायद कल्कि इसमें फिट होने के लिए तैयार है.