September 10, 2025
Film

JNU में लेफ्ट समर्थकों ने साबरमती रिपोर्ट देख रहे छात्रों पर की पत्थरबाजी

गोधरा कांड पर बनी फिल्म है द साबरमती रिपोर्ट

जेएनयू में वाम दलों के गुंडों ने एबीवीपी द्वारा कराई जा रही फिल्म स्क्रीनिंग में पथराव कर दिया. कैंपस में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग थी, चूंकि यह फिल्म गोधरा कांड जैसे विषय पर बनी हुई है इसलिए वाम को समर्थन देने वाले इसकी स्क्रीनिंग के विरोध में थे लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि वे स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद लोगों पर पथराव ही कर देंगे. साबरमती ढाबा के बैडमिंटन कोर्ट में चल रही फिल्म देखने बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे.

पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी अपनी टीम और फिल्म कलाकार विक्रांत मैसी के साथ यह फिल्म देख कर इसकी तारीफ कर चुके हैं. फिल्म की स्टार कास्ट में से विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्दी डोगरा समेत मेकर्स भी मोदी के साथ मौजूद थे, इसके बाद ही एबीवीपी ने छात्रों के लिए यह फिल्म दिखाने के विशेष इंतजाम किए थे लेकिन एनएसयूआई के अलावा लेफ्ट विचारधारा के समर्थक इस बात से नाराज थे कि गोधरा जैसे मसले पर बनी फिल्म को यहां क्यों दिखाया जा रहा है.