August 2, 2025
Film

Jawan को पीछे छोड़कर स्त्री2 कमाई में अव्वल

ग्रॉस में अभी जवान 640 करोड़ कमाकर आगे है

राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री-2’ को भारतीय सिनेमा की हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मान लिया गया है, इसने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को पीछे छोड़ते हुए यह तमगा हसिल किया है. वैसे तमिल, तेलुगु और हिंदी की कुल कमाई के हिसा से देखें तो यह जवान से अब भी पीछे है.

स्त्री 2 ने अब तक बॉक्स ऑफिस 586 करोड़ रु. कमाए हैं जबकि जवान के हिंदी संस्करण ने अब तक 584 करोड़ कमाए हैं. वैसे स्त्री 2 कुल कमाई के मामले में भी जवान के करीब पहुंच ही रही है क्योंकि तमिल तेलुगु और हिंदी संस्करण मिलाकर जवान ने 640.25 करोड़ कमाए हैं. वैसे पिछला साल और यह साल अब तक बॉलीवुड में कमाई के हिसाब से बेहतर रहा है क्योंकि पठान, जवान, गदर-2 और एनिमल जैसी फिल्में 500 करोड़ या उससे ज्यादा कमाई दिखा चुकी हैं और स्त्री2 का तो अब भी क्रेज दर्शकों में बरकरार है.