Jaat के दृश्यों पर आपत्ति, हुड्डा और सनी के खिलाफ एफआईआर
निर्माता और निर्देशक का भी नाम एफआईआर में शामिल है
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफस पर कम से कम सिकंदर के मुकाबले तो अच्छा ही कर रही है लेकिन इस बीच पंजाब के जालंधर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
जब से फिल्म रिलीज हुई है तभी से कुछ दृश्यों पर आपत्ति आ रही थी और ईसाई समाज ने इस बारे में विरोध भी जताया था कि उनके धर्म में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों के प्रति अनादर दिखाया गया है और इस तरह समुदाय का अपमान किया गया. एफआईआर में अभिनेता रणदीप हुड्डा के कुछ दृश्यों को चिन्हित कर कहा गया है कि इनमें ईसा मसीह और ईसाई धर्म की कुछ पवित्र चीजों का अनादर हुआ है. सदर थाने में जाट फिल्म के अभिनेताओं ही नहीं बल्कि निर्देशक पर भी आरोप लगाए गए हैं कि जानबूझकर ऐसे दृश्य रखे गए.