July 9, 2025
Film

Jaanam Teri Kasam होगी हिमेश की अगली फिल्म

हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म 2025 के दशहरे पर
23 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने के साथ साथ हिमेश रेशमिया ने अपने करियर की दसवीं फिल्म के बारे में सिर्फ घोषणा ही नहीं की बल्कि इसका टीजर और रिलीज डेट तक बता दी. हमेश का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘जानम तेरी कसम’ होगी जिसे वे ही प्रोड्यूस करने वाले हैं. हिमेश रेशमिया मेलोडीज कंपनी इस फिल्म को विनय सप्रू और राधिका राव के साथ मिलकर बना रही है. प्यार के बीच बाधाओं पर बनने वाली इस फिल्म को हिमेश सेड लव स्टोरी बता रहे हैं. हिमेश ने इस फिल्म के लिए लगभग एक साल से कुछ ज्यादा समय लेने की उम्मीद जताई है और वे इसे 2025 के दशहरे पर रिलीज करना चाहते हैं. हिमेश का मानना है कि वे अगले एक साल में शूट पूरा कर लेंगे और पोस्ट प्रोडक्शन वगैरह के बाद यह अगले दशहरे तक रिलीज के लिए तैयार होगी.