July 18, 2025
Film

Indian पिता का पाकिस्तानी बेटे को पत्र और ईयरबड

भारत को अपना चुका कलाकार पिता और गायकी व अभिनय में हाथ आजमा रहा पाकिस्तानी बेटा
अदनान सामी ने अपने नए ईयरबड का फोटो डालकर भी पाकिस्तानियों को भड़का दिया है, दरअसल उनके ईयरबड भारतीय तिरंगे वाले रंग में हैं और अदनान ने जानबूझकर बताया है कि मेरे ये नए ईयरबड कितने बेहतरीन हैं. कभी पाकिसतानी नागरिक रहे अदनान ने उन्होंने लंबी प्रक्रिया पूरी करते हुए 2016 में भारतीय नागरिकता ले ली. हालांकि उनकी पहली शादी से हुए बेटा अब भी पाकिस्तानी है और इसी के लिए अदनान ने बड़ी भावुक सी चिट्‌ठी लिखी है. वैसे अदनान के बेटे अज़ान की मां भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं और राजकपूर की आखिरी फिल्म हिना में वही अभिनेत्री थीं. जेबा बख्तियार और अदनान का बेटा अजान पाकिस्तान के सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक में संगीत देने के साथ साथ अभिनय भी करता है और उसके एलबम भी आ चुके हैं.

अजान को जन्मदिन पर बधाई देते हुए अदनान ने एक लंबा सा संदेश लिखा और कहा कि हम भले कितने मीलों की दूरी पर हों लेकिन तुम्हारी सफलता देखकर मैं हमेशा खुश होता हूं. अदनान की 1993 में ज़ेबा से शादी से अज़ान हें जबकि उसकी दो सौतेली मां हैं जिनमें एक रोया फरयाबी हैं और दूसरी हैं अरब मूल की सबा गलादरी. जब अदनान ने भारत की नागरिकता ली थी तो माना जा रहा था कि अजान भी उनके साथ आ सकता है लेकिन उसने वहीं रुकने का फैसला लिया.