October 4, 2025
Film

Huma Quereshi की रचित के साथ सगाई की खबरें

पिछले दो साल से दोनों साथ देखे जा रहे थे अब अमेरिका में निजी कार्यक्रम में सगाई होने के कयास

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की फिल्म बयान ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में शानदार प्रीमियर से दर्शकों का ध्यान खींचा, अब हु्मा दूसरी वजह से चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे रचित सिंह से सगाई कर ली है. एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ उनकी सगाई एक निजी समारोह में होने की चर्चा बॉलीवुड में है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि हुमा या रचित ने नहीं की है, सगाई की रस्म अमेरिका में एक निजी इवेंट में होने की खबर है. वहीं रचित ने हुमा को प्रपोज किया और करीबी दोस्तों और परिवारजनों के बीच यह रस्म पूरी की गई. सिंगर अकासा सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हुमा और रचित की साथ में फोटो लगाकर जिस तरह से बधाई दी उससे भी यही संदेश मिला कि दोनों अब रिलेशन में हैं.

हुमा और रचित पहली बार सोनाक्षी और ज़हीर की शादी में साथ देखे गए थे और दोनों ने मैचिंग के कपड़े पहनकर भी एक मैसेज तो दे ही दिया था. शाहरुख और गौरी ने एड शीरान के लिए जो पार्टी दी थी उसमें भी दोनों साथ देखे गए थे.रचित बॉलीवुड के जाने माने एक्टिंग कोच हैं जिन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा को ट्रेनिंग दी है. वो वेबसीरिज में अभिनय भी करते हैं.