April 19, 2025
Film

Hollywood फिल्म मिकी 17 ने नौ हजार करोड़ का नुकसान दिखाया

ऑस्कर विजेता निर्देशक की फिल्म का बजट था 16946 करोड़, कलेक्शन आया सिर्फ 7741 करोड़

2025 की तो अभी पहली ही तिमाही बीती है लेकिन एक फिल्म को अभी से इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप घोषित कर दिया गया है. दरअसल बाकी के नौ महीनों में काई ऐसा मेगा बजट फिल्म आने वाली भी नहीं है जो इस कदर पिट सके इसलिए अभी से कहा जा रहा है कि हॉलीवुड की बनी मिकी 17 इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप है जिससे मेकर्स को नौ हजार करोड़ का तो नुकसान हो ही चुका है. हद यह है कि इस फिल्म को ऑस्कर विजेता बोंग जून हो ने निर्देशित किया है और इसमेंनाओमी एकी, टॉनी कोलेट, स्टीवन येऊन और मार्क रफालो जैसे कलाकार हैं. प्रोड्यूसर्स ने हो की पिछली फिल्म पैरासाइट की सफलता देखते हुए इस फिल्म के लिए 16946 करोड़ रुपए लगा डाले. सात मार्च 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 7741 करोड़ रुपए ही निकाले यानी 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान झेलने वाली यह फिल्म एडवर्ड एश्टन के उपन्यास ‘मिकी 7’ पर बनी है. फिल्म के विजुअल्स और आधुनिकतम तकनीक पर जमकर खर्च किया गया औरर ‘पैरासाइट’ को सफलता के बाद हो पर भरोसा भी बढ़ गया था.

जब ऑस्कर विजेता निर्देशक फिल्म निर्देशन कर रहा हो, बजट सत्रह हजार करोड़ तक का बना हो, सितारे चुन चुन कर लिए गए हों और महंगी तकनीक के लिए भी खूब पैसा दिया गया हो तो माना जाता है कि फिल्म लागत तो निकाल ही देगी लेकिन कहानी में बेवजह के मोड़ और धीमी गति के चलते दर्शकों ने इससे दूरी बना ली. रिलीज के बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई यह फिल्म अब जल्द ही ओटीटी के ररास्ते पर पहुंचने वाली है.