Hera Pheri 3 के लिए परेश और अक्षय भिड़े, 25 करोड़ का नोटिस
हेरा फेरी का अगला संस्करण और अक्षय- परेश का पंगा
अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच हेराफेरी3 को लेकर शुरु हुआ विवाद नोटिस के स्तर तक पहुंच गया है. कुछ ही दिन पहले परेश रावल ने साफ कहा था कि अक्षय उनके दोस्त नहीं हें बल्कि कलीग हैं. तब भी वे यही बताना चाह रहे थे कि उनके और अक्षयकुमार के बीच हेराफेरी के तीसरे पार्ट को लेकर पंगा हो चुका है और अब तो अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी ‘कैप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल को 25 करोड़ हर्जाने का कानूनी नोटिस भेज दिया है. प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि परेश ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और एडवांस ले लेने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी जबकि वे हमसे उनकी रेगुलर फीस से ज्यादा ही ले रहे थे. परेश रावल पर पेशेवर नैतिकता और व्यावसायिक नियमों की अनदेखी करते हुए कांट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा गया है.
अक्षय कुमार ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं और उनकी तरफ से कहा गया है कि परेश के इंकार से निर्माता को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि खुद परेश ने जनवरी में सोशल मीडिया अकाउंट पर हेराफेरी3 में काम करने की सूचना भी दी थी. प्री-प्रोडक्शन और एक दिन की शूटिंग भी उन्होंने की लेकिन इसके बाद उन्होंने बिना कांट्रैक्ट की परवाह किए तय कर लिया कि उन्हें फिल्म नहीं करना है. इसे लेकर एक बात यह भी सामने आई थी कि पैसों या स्क्रिप्ट पर मतभेद के अलावा डायरेक्टर प्रियदर्शन की वजह से भी परेश फिल्म छोड़ सकते हैं लेकिन परेश का कहना है कि प्रियदर्शन से मेरा कोई मतभेद नहीं है. अक्षय कुमार ने इसके फिरोज नाडियाडवाला से राइट्स लेकर हेराफेरी 3 के हीरो से प्रोड्यूसर तक बनने की जिम्मेदारी ली है और माना जा रहा है कि अक्षय कुमार से ही परेश रावल की पहले ही दिन की शूटिंग में कुछ बात बिगड़ जाने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ी है.