July 27, 2025
Film

Govinda की वह कामवाली जो मंत्री की बेटी थी

सुनीता ने बताए गोविंदा के स्टारडम से जुड़े किस्से
गोविंदा ने जो स्टारडम देखी है उसका एक किस्सा उनकी पत्नी सुनीता रोचक तरीके से बताती हैं. सुनीता का कहना है कि हमारे घर काम करने वाली एक लड़की को कुछ भी नहीं आता था जिस पर मेरी सास और मैं बात करते रहते थे. सुनीता का कहना है कि मुझे यह भी देखना था कि इस जवान लड़की का बैकग्राउंड क्या है और वह आखिर चाहती क्या है. सुनीता के अनुसार जब उन्होंने लड़की का बैकग्राउंड पता किया तो हकीकत सामने आई कि वह एक मंत्री की बेटी थी और सिर्फ इसलिए हमारे घर में झाड़ू बर्तन मांजने जैसे काम कर रही थी क्योंकि वह गोविंदा की जबरदस्त फैन थी.

सुनीता बताती हैं कि जब लड़की के बारे में उनके परिवार को बताया गया तो कई सारी गाड़ियां उसे लेने के लिए आईं. यदि वह सही तरीके से काम करना जानती होती तो शायद हमें शंका भी नहीं होती लेकिन यदि किसी ने कभी बर्तन मांजे ही न हों तो उसके लिए यह मुश्किल ही होता और यहीं से हमें शंका भी हुई. गोविंदा के स्टारडम के किस्सों की कड़ी में ही सुनीता ने यह किस्सा भी सुनाया.