Gadar 3 में अमीषा होंगी यह मेरी तरफ से तय है – अनिल शर्मा
पिछले कुछ इंटरव्यू में अमीषा ने अनिल शर्मा से नाराजी जताई थी इसलिए है शंका
गदर के पहले और दूसरे भाग के हिट रहने पर अब डायरेक्टर अनिल शर्मा फिलहाल ‘गदर 3’ की तैयारी में जुट गए हैं. चूंकि गदर के दूसरे भाग में अमीषा पटेल और सनी देओल के बेटे की भूमिका अनिल शर्मा के बेटे ने निभाई थी और तीसरे भाग में कहानी के आगे बढ़ने पर अमीषा को सास का रोल करना है जिसे करने को लेकर वो खुश नहीं हैं. इसी बात को लेकर अनिल शर्मा और अमीषा की तनातनी भी हुई लेकिन अब भी डायरेक्टर अनिल शर्मा कह रहे हैं कि वे अमीषा को मना लेंगे क्योंकि सनी और अमीषा के बिना तो गदर तीन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. अमीषा ने कुछ मुद्दों पर अनिल शर्मा से नाराजगी जताई थी, लेकिन अब अनिल शर्मा ने कहा कि अमीषा मूडी हैं. वह जो भी कहें, पर जब मिलेंगी तो गले ही लगाएंगी. जब अमीषा की नाराजी के बारे में पूछा गया तो अनिल ने कहा कि अमीषा मेरे लिए आज भी परिवार का हिस्सा हैं.
अमीषा ने पिछले दिनों दावा किया था कि उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्से बदलवाए जिनके चलते गदर 2 सुपरहिट हुई. जब अनिल शर्मा से पूछा गया कि अगर अमीषा ने सास का रोल नहीं किया तो गदर 3 में उनकी जगह कौन होगा, तो अनिल शर्मा ने कहा, “सकीना के बिना गदर कैसे हो सकती है? अगर तारा सिंह है तो सकीना भी होगी. मैं यह नहीं सोचना चाहता कि अमीषा रोल नहीं करेंगी.