Fawad Khan की फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी
9 मई को रिलीज डेट तय थी लेकिन पहलगाम आतंकी घटना के बाद रुकी रिलीज
पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों को मार दिए जाने के बाद जिस तरह का तनाव भारत पाकिस्तान के संबंघों पर है उसे देखते हुए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की 9 मई को रिलीज होने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब अटक गई है और कम से कम भारत में तो यह फिलहाल रिलीज नहीं हो रही है. बॉलीवुड में अधिकांश लोग ऐसे भरे हुए हैं जिन्हें आतंक या आतंकियों द्वारा की गई हरकतों से फर्क नहीं पड़ता लेकिन फिल्म की रिलीज
रुकने की बात सुनते ही उन्हें न जाने कितने बधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वगैरह याद आने लगेंगे जिसमें सुष्मिता सेन जैसे लोगों ने तो पहले ही कह दिया था कि हमें देश या फौज वगैरह से क्या लेना देना है, हम तो फिल्म वाले हैं और हमें अच्छे संबंध रखने के लिए पाकिस्तान के कलाकारों के साथ ज्यादा काम करना चाहिए. ऐसी आवाजें आने वाले समय में आप और भी सुनेंगे.
ऐसे में यह जान लेना भी रोचक होगा कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ने कितनी फिल्में बैन की हैं और उसके तर्क क्या दिए हैं. पाकिस्तान ने 2012 में आई सलमान खान की फिल्म यह कहते हुए बैन की थी कि फिल्म में रॉ और अईएसआई एजेंट की प्रेम कहानी है जो पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ है. आमिर खान की 2016 में आई फिल्म दंगल इस वजह से बैन हुई क्योंकि फिल्म में भारत का झंडा और राष्ट्रगान भी था. राज़ी (2018) फिल्म में मुख्य कलाकार आलिया भट्ट थीं और इसे बैन करने की वजह बताई गई कि भारतीय महिला जासूस का पाकिस्तान में शादी करके जाना आपत्तिजनक है. 2001 की सनी देओल वाली गदर को पाकिस्ताान विरोधी बताकर, 2013 में आई अभय देओल की रांझणा को पाकिस्तान संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताकर, नीरजा (2016) को आतंकवादी हमले की कहानी गलत तरीके से दिखाने के आरोप के साथ बैन कर दी गई थीं. इसके अलावा अक्षयकुमार की पैडमैन, कैटरीना की फैंटम वगैरह पर भी भारत का दुष्प्रचार कहकर बैन लगाया गया था.