July 24, 2025
Film

Falke पर फिल्म में आमिर के सामने सिने वर्कर्स एसोसिएशन

भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फालके पर राजकुमार हिरानी अक्अूबर में शुरु करने वाले हैं शूटिंग

आमिर खान को लगा कि नई शादियां करने और नई प्रेमिका तलाशन के बीच के समय में उन्हें कुछ महान काम भी कर देना चाहिए इसलिए उन्होंने तय किया कि उन्हें उस प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहिए जिसमें राजकुमार हिरानी सहित कई लोग पहले से काम कर रहे हैं यानी भारतीय सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादासाहेब फालके पर फिल्म बनाना. चूंकि उनका जीवन और फिल्मों का सफर दिलचस्प रहा है इसलिए फिल्म के लिए मसाला भी पर्याप्त है.

इसी साल अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग की जानी है और आमिर इसमें अपनी भूमिका पर काम उनकी हाल ही में रिलीज होने वाली ‘सितारे जमीन पर’ के तुरंत बाद शुरु करना चाहते हैं.फालके साहब के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर से इस पर सहमति ली ही जा रही थी कि अब एक पेंच आ गया है. दरअसल पिछले दिनों जिस तरह से तुर्किए ने पाकिस्तान का खुलकर भारत से संघर्ष में साथ दिया है तब से ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने तुर्की और अजरबैजान में कोई शूटिंग न करने का फैसला किया है जबकि आमिर के लिए पहली प्राथमिकता ही तुर्किए में शूटिंग की है. एसोसिएशन का कहना है कि जो देश भारत के खिलाफ खड़े हें उनमें शूटिंग में हमारी कोई रुचि नहीं है, आमिर खान की तुर्किए के राष्ट्रपति ही नहीं उनके पूरे परिवार से करीबी है और उन्होंने पहले भी कई विरोधों के बाद भी राष्ट्रपति एर्दोगान से मिलने और तुर्किए में शूटिंग करने की जिद पूरी की है. हालांकि राजकुमार हिरानी जिद्दी व्यक्ति नहीं हैं और वो तो आमिर की जिद पर मान भी सकते हैं लेकिन सिने वर्कर्स एसोसिएशन को इस बात के लिए राजी करना आमिर के लिए मुश्किल होगा कि शूटिंग विरोध की घोषणा के बाद भी तुर्किए में हो.