August 16, 2025
Film

Faizal Khan ने फिर लगाए आमिर पर बंधक बनाने के आरोप

आमिर खान आध्यात्मिकता समझा रहे, भाई आरोप लगा रहा
अभिनेता-निर्माता आमिर खान जहां टीवी शो में धर्म और आध्यात्मिकता पर जमकर ज्ञान बघार रहे हैं वहीं उनके भाई फैजल खान लगातार आमिर पर इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि आमिर ने उन्हें न सिर्फ बंधक की तरह रखा बल्कि पागल घोषित कराने की भी सारी कोशिशें कीं. फैजल खान के आरोप गंभीर हैं लेकिन आमिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट की अपनी छवि बरकरार रखने के लिए धर्म और आध्यात्मिकता पर जमकर ज्ञान दे रहे हैं. तीन पत्नियों को विदा कर एक के बाद एक पत्नियों को छोड़कर चौथी महिला के साथ रिलेशन में रह रहे आमिर खुद को
धार्मिक बताते हैं और कहते हैं कि ईश्वर से जुड़ने का अर्थ है व्यापक चेतना से जुड़ना. ध्यान उसी दिशा में एक साधना है. सार्वजनिक मंच पर आध्यात्मिकता और चेतना की बात करने वाले आमिर पर फैजल के आरोप कितने सही हैं यह तो समय के साथ ही पता चलेगा लेकिन यह तो साफ है कि आमिर वास्तविक जीवन में जैसे हैं उससे अलग छवि सार्वजनिक तौर पर बनाने की कोशिश में वे कई बार झूठे साबित हो चुके हैं. फैजल का कहना है कि मानसिक रूप से अस्थिर घोषित कराने, घर में बंधक बनाकर रखने जैसी हरकतों के चलते उन्हें आमिर के खिलाफ अदालत तक की शरण लेना पड़ी. ये आरोप पहले भी सामने आ चुके थे जो हाल ही में फैजल ने फिर दोहराए हैं. फैजल कहते हैं कि मुझे जबरन दवाइयाँ दी गईं, मेरी स्वतंत्रता छीनी गई और मुझे मानसिक रोगी साबित करने की कोशिश की गई. यह सब आमिर की जानकारी में हुआ.