Faisal Khan बोले आमिर मुझे पागल घोषित कराना चाहते थे
पहले भी बता चुके हैं आमिर के भाई बता चुके हैं उन पर की गई की ज्यादतियों के बारे में
आमिर खान के भाई फैजल ने एक बार फिर आमिर और अपने परिवार को लेकर हैरत में डालने वाला खुलासा किया है. फैजल पहले भी बता चुके हैं कि किस तरह आमिर उन्हें पागल घोषित कराने पर आमादा थे और उन्हें बंधक की तरह रखते हुए उन पर कितने जुल्म किए गए लेकिन अब फैजल ने इस सबके पीछे की वजह भी बताई है. फैजल का कहना है कि इसके पीछे प्रॉपर्टी का मामला तो था ही साथ ही इस बात का भी गुस्सा था कि उन्होंने यानी फैजल ने परिवार के दबाव में शादी नहीं की.
फैजल कहते हैं कि जो मेरी आंटी थीं उनसे शादी का दबाव मुझ पर बनाया जा रहा था जबकि मैं इस तरह की शादी के भी खिलाफ था और मेरा ध्यान अपने करियर पर ज्यादा था. इसी बात पर नाराज परिवार के कुछ सदस्यों ने आमिर की ज्यादतियों में साथ दिया और मेरे लिए हालात बेहद बुरे हो गए. फैजल साफ बता रहे हैं कि उन पर अपने ही परिवार में एक गलत रिश्ते में बांधने की कोशिश की गई और इसका विरोध करने पर उनके साथ काफी बुरा सुलूक किया गया, यहां तक कि उन्हें पागल घोषित कराने की जीतोड़ कोशिशें की गईं.