EROS पर फेमा कानून के उल्लंघन के मामले
ED के छापे में सामने आ रहा 2 हजार करोड़ के घपले से कनेक्शन
आप फिल्म देखें तो एक नाम जरुर आपके सामने आ ही जाता है और वह है इरोस इंटरनेशनल का. बॉलीवुड के लिए इरोस इंटरनेशनल बड़ा नाम है जो कई फिल्मों से जुड़ा है लेकिन अब इस प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की नजर पड़ गई है और बताया जा रहा है कि ईडी के छापे से यह साफ हुआ है कि इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड लगभग 2,000 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा कानून उल्लंघन (फेमा) में शामिल हो सकता है.
पिछले दिनों इरोस पर छापेमारी हुई थी और इस दौरान विदेशी इकाइयों, अचल संपत्तियों, विदेशी बैंक खातों और डिजिटल उपकरणों से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज जकब्जे में लेकर ईडी ने जांच शुरु कर दी थी. यदि यह साफ हो जाता है कि इरोस ऐसे कामों में शामिल है और वह खुद पर लगे इन आरोपों को अदालत में गलत साबित नहीं कर पाता है तो यह बॉलीवुड के लिए बड़ी मुश्किल होगी.