Empuraan के निर्देशक पृथ्वीराज पर सवाल, मोहनलाल ने माफी मांगी
पृथ्वीराज सुकुमारन पर पहले भी उठते रहे हैं सवाल
‘L2: एम्पुरान’ यूं तो फिल्म लूसिफर का दूसरा भाग है लेकिन जहां पहले भाग ने बहुत अच्छी ओपनिंग देकर मलयालम सिनेमा की ताकत बताई थी वहीं दूसरा भाग विवाद में उलझ गया है. फिल्म में ज्यादा बड़ी हिस्सेदारी पृथ्वीराज सुकुमारन की है क्योंकि वे एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में भी उतरे हैं लेकिन सुकुमारन के किए के लिए मोहनालाल माफी मांग रहे हैं और वादा कर रहे हैं कि जिन दृश्यों से उनके फैंस को दुख हुआ है ऐसे 17 सीन हटा दिए जाएंगे. रिलीज के बाद जब लोगों ने देखा कि फिल्म में 2002 के गोधरा दंगों को गलत तरीके से पेश करते हुए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा गया है तो लोगों ने सुपरस्टार मोहनलाल को घेरना शुरु किया क्योंकि स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले वे ही थे.
एम्पुरान में महिलाओं पर अत्याचार के अलावा अदालत के फैसले को भी नजरअंदाज करते हुए अपनी तरह से ही गोधरा घटना को पेश किया गया जिसके बाद मोहनलाल के फैंस भड़क गए. आखिर मोहनलाल ने रविवार 30 मार्च को सोशल मीडिया पर फैन्स से माफी माँगते हुए कहा कि फैंस को पहुंची भावनात्मक चोट के लिए वो शर्मिंदा हैं और फिल्म से 17 ऐसे सीन हटाए जाएंगे जो फैंस को परेशान कर रहे हैं. मोहन लाल ने यह भी कहा कि बीते चालीस सालों से उनके फैन्स ही उनकी ताकत हैं. अब मांग उठ रही है कि एक्टर डायरेक्टर सुकुमारन पृथ्वीराज के ‘विदेशी कनेक्शंस’ की जाँच जरुरी है. सुकुमारन की पिछली फिल्में जैसे ‘कुरुथी’ और ‘जन गण मन’ भी मनमाने तरीके से बनाई गई थीं और इनमें भी ऐसा ही एजेंडा चलाया गया था. पृथ्वीराज ने जब जॉर्डन में फिल्म ‘आडुजीवितम’ की शूटिंग की थी तब भी यह सवाल उठा था कि वे किस तरह के लोगों से मिल रहे हैं और फंडिंग ले रहे हैं.