July 30, 2025
Film

Emergency के प्रचार में कंगना का दावा मैंने छोड़ा तो मिला दीपिका को रोल

तीनों खान के साथ फिल्म न करने की वजह भी बताई

सांसद हो चुकीं कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिक्स कमेंट्स मिल रहे हैं, जिन्हें यह फिल्म अच्छी लगी वो इसे ‘मस्ट सी’ श्रेणी में रख रहे हैं जबकि जो इसे पसंद नहीं कर रहे हैं उन्होंने इसे अपनी तरफ से खारिज ही कर डाला है. इस बीच कंगना ने एक और मोर्चा खोलते हुए कहा है कि वो खान तिकड़ी की फिल्मों में काम करना इसलिए पसंद नहीं करतीं क्योंकि बड़ी फिल्मों में हीरोइन के रोल बेहद छोटे रखे जाते हैं. एक इंटरव्यू में कंगना ने यह भी कहा कि वो कई बड़ी फिल्में इसलिए भी छोड़ चुकी हैं क्योंकि उनका कथानक पसंद नहीं आया, हालांकि बाद में दूसरी हीरोइंस ने इनमें काम किया और फिल्में सफल भी रहीं.

कंगना का कहना है कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें ‘पद्मावत’ ऑफर की थी जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया और उनके इंकार के बाद ही यह फिल्म दीपिका पादुकोण को मिली. कंगना का कहना है कि मेनस्ट्रीम सिनेमा में महिलाओं को मिले सीमित और छोटे रोल पर सभी को चिंता होनी चाहिए क्योंकि ऐसे में फिल्में पूरी तरह हीरो बेस्ड होती जा रही हैं. कंगना कहती हैं कि सलमान, आमिर और शाहरुख खान यानी तीनों खान के साथ काम करने के लिए उनके पास ऑफर थे लेकिन इन फिल्मों में मुझे बहुत छोटा यानी सिर्फ 10 या15 मिनट का रोल ऑफर किया गया था और यही बात मुझे पसंद नहीं थी.