ED से बोले प्रकाशराज, कहा सट्टेबाजी एप से पैसा नहीं लिया
राणाा डुग्गुबाती, लक्ष्मी और देवरकोंडा को भी इसी सिलसिले में ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है
मनी लांड्रिंग और सट्टेबाजी एप को बढ़ाव देने जैसे आरोपों को लेकर ईडी ने अभिनेता प्रकाश राज को बुलाया था और इस सिलसिले में वो हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हुए. प्रकाशर ने चार घंटे से ज्यादा चली पूछताछ के बाद बाहर निकलने पर कहा कि उन्होंने ईडी के सभी सवालों के जवाब दिए और उसे बताया कि उन्होंने उन सभी एप का प्रचार बंद कर दिया है जो सट्टेबाजी से जुड़ी हों.
प्रकाशराज का कहना है कि उन्हें ऐसी एप को बढ़ाने और उसके बदले पैसे का ऑफर जरुर मिला लेकिन उन्होंने इसे स्वकार नहीं किया थाऔर यह ऑफर भी उन्हें 2016 में मिला था लेकिन उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास था इसलिए उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था. यानी प्रकाश ने ईडी अधिकारियों से कहा कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला. प्रकाश राज ने बताया कि उन्हें अगली बार पूछताछ की कोई नई डेट नहीं दी गई है. इसी मामले में डुग्गुबाती को 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया था जबकि देवरकोंडा को 6 अगस्त को और लक्ष्मी को 13 अगस्त को पेश होने को कहा गया है, इन सभी पर न सट्टेबाजी एप से स्टार फीस बतौर”अवैध” धन जुटाने की जांच चल रही है.