May 9, 2025
Film

Dhoom 4 में आदित्य चोपड़ा ने लिया रणबीर कपूर को

लंबे समय से चल रही थी चौथे भाग की चर्चा

धूम सीरिज की चौथी फिल्म यानी धूम 4 में रणबीर कपूर होंगे, जबकि अभिषेक बच्चन नजर नहीं आएंगे. माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्‍म फ्रेंचाइजी फिल्म होगी. आदित्‍य चोपड़ा ने रणबीर कपूर को कास्‍ट करने की घोषणा उनके बर्थडे पर की है.

‘एनिमल’ फिल्म की सफलता के बाद धूम सीरिज में रणबीर का आना रोचक होगा. धूम की शुरुआत 2004 में हुई थी और इसमें आदित्य चोपड़ा ने जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा को लिया था. संजय गढ़वी के निर्देशन वाली यह फिल्म हिट रही. दो साल बाद ही ‘धूम 2’ ऋतिक रोशन के साथ बनी और इसने भी अच्छी कमाई दिखाई. 2013 में आमिर खान के साथ मिली सफलता के बाद से ही ‘धूम 4’ की चर्चाएं थीं. आदित्‍य चोपड़ा का कहना है कि रणबीर ‘धूम’ के लिए सबसे बेहतर पसंद हैं.