July 22, 2025
Film

Dharma Productions के लिए डॉन बन रही हैं श्वेता

उनकी बेटी भी फिल्मी डेब्यू के लिए प्रयासरत
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के अगले प्रोजेक्ट के लिए श्वेता तिवाारी ने नेगेटिव किरदार करने को तैयार हो गई हैं.

श्वेता तिवाारी इसे ग्रे कलर कैरेक्टर बता रही हैं. अभी तक इस वेब सीरिज का नाम तय नहीं किया गया है लेकिन इसकी कास्टिंग में श्वेता तय हो चुकी हैं. श्वेता का कहना है कि यह डॉन जैसा रोल है और जब मुझे केरेक्टर सुनाया गया तो मुझे लगा कि यह मेरे लिए नए किस्म की चुनौती हो सकती है इसलिए मैंने इसे करने का मन बना लिया. इधर श्वेता नए किरदारों के साथ सामने आने की कोशिश में हैं उधर उनकी बेटी भी फिल्मी शुरुआत के लिए तैयार है और उसकी भी कुछ प्रोडक्शन हाउसेस से बात चल रही है.