Devrkonda सहित 29 सेलिब्रिटीज पर ईडी का शिकंजा
विजय देवरकोंडा फंसे सट्टेबाजी वाले मामले में
ईडी ने गैर कानूनी तरीके से चलने वाली सट्टेबाजी की एप को बढ़ावा देने के मामले में 29 लोगों को शामिल माना है और इनमें विजय देवरकोंडा से लेकर राणा डुग्गुबाती और प्रकाश राज भी शामिल हैं. जिन लोगों को डी ने इस मामले में बुक किया है उनमें इनके लावा भी कुछ बड़े नाम शामिल हैं जैसे मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल और श्रीमुखी. इन सभी पर इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने आरोप लगाया है कि ये सभी ऐसे एप का विज्ञापन करते हुए उसे बढ़ावा दे रहे थे जो कि गैर कानूनी घोषित हैं और इन्हें गैर कानूनी इसलिए माना गया है कि इनसे सट्टेबाजी का काम किया जाता है.
इसमें पॉप अप होने वाले विज्ञापनों में इन सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने में काम करने वाले इन सभी 29 सेलेब्रिटी के लिए आरोप साबित होने पर मुश्किल बढ़ सकती है. प्रकाश राज तो लगातार खुद को पाक साफ बताते हुए दूसरो को बुरा बताने में ही काफी समय खर्च करते हैं वहं डु्ग्गुबाती और देवरकोंडा पिछले कुछ समय में काफी चमके हैं औ ऐसे मामले उनके करियर के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.