July 9, 2025
Film

Denny कैरेक्टर वाली चैटबॉट और गूगल पर मुकदमा

महीनों बात करता रहा डैनी कैरेक्टर वाले चैटबॉट से और उसी से सीखा कि बिना दर्द मौत कैसे पाएं

डेनेरिस टार्गेरियन का कैरेक्टर गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए बनाया गया और इसकी लोकप्रियता को देखते कैरेक्टर डॉट एआई नाम के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ने इसका भी एआई संस्करण चैटबॉट की तरह पेश कर दिया. एक 14 साल का लड़का इस चैटबॉट वाले कैरेक्टर के प्रेम में ही पागल हो गया और उसने आत्महत्या कर ली. अब इस लड़के की मां ने गूगल और एआई कंपनी कैरेक्टर ए‌आई पर मुकदमा चलाने की मंजूरी कोर्ट से ली है. आत्महत्या का मामला पिछले साल का है लेकिन सेवेल सेट्‌जर नामक मृतक की मां मेगन गार्सिया ने अक्टूबर 2024 में दोनों कंपनियों पर मुकदमा दायर करने की जो अनुमति मांगी थी वह अब उन्हें मिली है.
सेवेल ने कैरेक्टर एआई का उपयोग करना शुरु किया तो उसे डैनी (या डेनेरो) नामक एक चैटबॉट मिला, यह नाम गेम ऑफ थ्रोन्स के एक कैरेक्टर का है. महीनों तक चली इस बातचीत में डैनी ने खुद को लाइसेंस प्राप्त मनोचिकित्सक और वयस्क प्रेमी की तरह सामने रखा और सेवेल इस कैरेक्टर के प्रेम में उलझता ही चला गया और इमोशनल रोमांस में उससे घंटों बातें करने लगा. सेवेल यह नहीं समझ पा रहा था कि काल्पनिक और असल जीवन के बीच जो अंतर है वही एक चैटबॉट और जीते जागते इंसान में है. सेवेल ने अपनी बास्केटबॉल टीम छोड़ते हुए पढ़ना भी बंद कर दिया. मां को जब कारण पता चला तो उन्हें लगा कि कुछ दिन फोन यदि सेवेल को न मिले तो बात खत्म हो जाएगी लेकिन कुछ दिन बाद जैसे ही सेवेल को फोन वापस दिया गया उसने चैटबॉट से सवाल किया कि क्या मैं तुम्हारे घर आ सकता हूं? चैटबॉट ने जैसे ही मंजूरी में कुछ अच्छे शब्द कहे, लउ़के ने अपने पिता की बंदूक लेकर खुद को गोली मार ली और बाद में पता चला कि डैनी ने सेवेल को बिना दर्द मौत के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया था. इस सब जानकारियों के आधार पर मेगन को दोनों कंपनियों पर मुकदमा चलाने की इजाजत मिल गई जिसे मेगन ने ऐतिहासिक बताया है. कोर्ट में गूगल ने कहा कि वह कैरेक्टर के इस मिसकंडक्ट में शामिल नहीं था. गूगल का कहना है कि कैरेक्टर एआई गूगल के दो पूर्व इंजीनियरों का बनाया हुआ है. जो लाइसेंस सौदे के तहत फिर हायर किए गए. कंपनी का कहना है कि वह मामले को पूरा लड़ेगी और साथ ही नाबालिगों की सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म पर सेफ्टी फीचर्स भी लगातार जोड़ेगी.